Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ मनोज कुमार का निधन

Manoj Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ मनोज कुमार का निधन

Manoj Kumar Death: हिंदी सिनेमा के जाने-माने दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज कुमार पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे।

शुक्रवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और फिल्मी सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, मनोज कुमार का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा। उनके चाहने वाले और करीबी लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

मनोज कुमार ने कई देशभक्ति फिल्में दीं

मनोज कुमार भारतीय सिनेमा में अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण उन्हें ‘भारत कुमार’ की उपाधि मिली। उन्होंने ‘शहीद’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’, ‘उपकार’ और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मों ने देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और उन्हें एक अलग पहचान दिलाई।

मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड में शोक

मनोज कुमार के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है। बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अनुपम खेर और अक्षय कुमार समेत कई कलाकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Amitabh BachchanBhagat SinghemergencyEntertainment News in Hindilal bahadur shastrimanoj kumarmanoj kumar deathmanoj kumar filmsManoj kumar passed awaymanoj kumar story