गोरखपुर — फ़िल्म अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का बीएचयू अस्पताल में निधन हो गया है. वह पिछले 2 हफ़्तों से बीमार चल रहे थे. बीमार ब्रेन हैमरेज की समस्या के बाद उन्हें बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बुधवार दोपहर में महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. खुद रवि किशन ने ट्वीट कर बताया, “कल रात्रि 11 पहर मेरे गुरू भगवान पिता पंडित श्यमनारायण शुक्ला जी का वाराणसी मैं स्वर्गवास हो गया. आज अंतिम संस्कार मणिकर्णिकाघाट पर होगा 2 पहर.
बता दें, श्याम नारायण शुक्ल बीते कई महीने से बीमार चल रहे थे. उनका मुंबई में इलाज चल रहा था. तबीयत में सुधार नहीं होता देख उन्होंने वाराणसी में शरीर त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी. 15 दिन पहले ही उन्हें वाराणसी लाया गया था. मंगलवार की रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि श्याम नारायण शुक्ल भगवान शिव के परम भक्त थे, इसलिए उन्होंने वाराणसी में ही देह त्यागने की इच्छा जताई थी.वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवि किशन के पिता के निधन पर शोक जताया है.