वाराणसी– जिला समाजवादी पार्टी युवजन सभा की तरफ़ से आयोजित सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को आदमपुर पीलीकोठी में सम्पन्न हुआ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए पूरी तैयारियो के साथ पहुँचे।
सम्मेलन में भारी भीड़ दिखी। सयुस के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित ने सक्रिय कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में पहुंचे सभी नेताओ युवाओं कार्यकर्ताओ को भागीदार बनने के लिये आभार धन्यवाद दिया और आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में सक्रिय सदस्यों एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करवाएं। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदेश की भाजपा सरकार में चारों तरफ लूट खसोट मचा हुआ है। डीजल पेट्रोल महगे हो गये है विजली कटौती हो रही है जनता परेशान। किशन ने कहा कि प्रदेश की जनता लोकसभा के चुनाव मे मुँह तोड़ जबाब देगी।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। वहीं विशिष्ट अतिथि अशोक यादव ‘नायक’ ने कहा जनता के लिए कोई काम नहीं किए जा रहे हैं। सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश का इतना विकास किया कि अब तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जा सकता है, लेकिन इसका फैसला हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अच्छे वोटों से जीत हासिल करेगी। सभी नेताओ ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
यूथ सम्मेलन में पार्षद मनोज यादव, पार्षद जमाल अंसारी, विक्की गुप्ता, आंनद कश्यप, रिजवान अहमद, राहुल गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, अरविंद प्रजापति, अहमद रजा कमाली, गुफरान अहमद, रविकान्त विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा मौजूद रहे।
( रिपोर्ट – बृजेन्द्र बी. यादव , वाराणसी )