फर्रुखाबाद: कोटेदार हत्याकांड का खुलासा,आरोपियों ने रिटायर्ड SDM को भी उतारा था मौत के घाट

फर्रुखाबाद– पुलिस ने आखिर कोटेदार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है| पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा| पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्यारोपियों ने पूर्व में रिटायर्ड एसडीएम की हत्या भी की थी|

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल मिश्रा ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ निवासी पानपुर व हाल पता चाँदपुर निवासी देवेन्द्र उर्फ़ पिंटू पुत्र रामचन्द्र व जनपद कासगंज सिकंदरपुर बगराही निवासी कन्हैया ठाकुर पुत्र श्रीराम को गिरफ्तार किया है| जबकि एक आरोपी विमल उर्फ़ गुड्डू पुत्र शिव प्रताप निवासी इटावा पुरनपुर फरार है| जेल में था| जेल के भीतर ही कन्हैया से मुलाकात हुई थी| जेल से बाहर आने के बाद 29 अप्रैल 2016 को देवेन्द्र और कन्हैया ने मिलकर क़स्बा पटियाली में रिटायर्ड एसडीएम रामौतार गुप्ता की सर्राफा की दुकान में साथी विमल व मार्कंडेय के साथ मिलकर हत्या कर दी थी| जिसके खुलासे के बाद मुकदमे में सजा हो गयी|

पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों केे फुटेज खंगाले। इसमें 14 मार्च को अगवा करने के साथ ही उनकी हत्या कर कुछ देर बाद शव फेंके जाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कन्नौज निवासी प्रापर्टी डीलर व उनके रिश्तेदार को दो दिन पूर्व उठाया था। पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने जुबान खोल दी। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )

Comments (0)
Add Comment