दिल्ली–विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाने के लिए राजेंद्र पाल गौतम के अकाउंट से ‘‘धार्मिक प्रतीक संबंधी ट्वीट’’ किए गए।
जिसके बाद दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। राजेंद्र पाल ने कहा कि मैंने कोई ट्वीट नहीं किया है, ट्वीट देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने राजनैतिक द्वेष के चलते, चुनाव के समय हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसी शरारत की है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अगर यह बात प्रमाणित है कि भगवान राम और कृष्ण पूर्वज हैं तो इन्हें इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया जाता।पूर्वजों का इतिहास होता है, जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है।
दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। आप नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस संबंध में आगे कार्रवाई करूंगा। मैं हर धर्म का आदर करता हूं।’’