आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसे (Accident) में दरोगा विजय सिंह ( 48) की बुधवार को मौत हो गई। कोतवाली पाय चौकी के इंचार्ज अपधारी की तलाश में कार से फिरोजाबाद जा रहे थे। वहीं मटसैना के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
ये भी पढ़ें..बहराइचः ग्रामीणों ने दो तेंदुओं को उतारा मौत घाट
पुलिस की माने तो कार के सामने कोई जानवर आ जाने से यह हादसा (Accident) हुआ है। वह कन्नौज के नंदपुर गांव के थे। आगरा में काफी समय से तैनात थे। दो महीने पहले ही पाय चौकी प्रभारी के पद पर तैनाती हुई थी। इससे पहले लोहामंडी की आलमगंज चौकी के प्रभारी थे।
बताया जा रहा कि एक किशोरी के अपरण के मामले में फिरोजाबाद का एक आरोपी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दरोगा विजय सिंह रवानगी कराकर स्विफ्ट कार से गए थे। वह अपने घर मैनपुरी जा रहे थे कि कार के सामने जानवर आ जाने से कार डिवाइडर से टकरा गई।
इस दर्दनाक हादसे (Accident) में उनकी मौत हो गई। उनका शव फिरोजाबाद जिला अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि दरोगा विजय सिंह 1989 बैच के सिपाही थे। प्रोन्नत होकर 1015 में दरोगा बने थे। बेटी की शादी दो महीने पहले ही की है। बेटा पढ़ाई कर रहा है।
ये भी पढ़ें..मथुरा में चमगादड़ों से डरे लोग, दहशत में इलाका