आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर (Accident) रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां औरास थानाक्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे (Accident) में बस सवार 41 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 17 लोगों को हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें..फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि ये बस राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही थी. वहीं सूचना पर पुलिस और यूपीडा ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन सड़क हादसे (Accident) होते रहते है. हाल ही में एक वाहन के पलट जाने से 2 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए.