एफडीआई लागू करने के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने अरुण जेटली का फूंका पुतला

भदोही– केंद्र सरकार द्वारा एकल ब्रांड , खुदरा कारोबार और निर्माण क्षेत्र में सौ फीसदी एफडीआई लागू किये जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के अजीमुल्ला चौराहे पर पुतला दहन किया तथा प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर फैसले को वापस लेने की मांग की । 

 

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा सौ फीसदी एफडीआई लागू करने के फैसले का भाजपा ही जमकर विरोध कर रही थी लेकिन जब ये खुद सरकार में आये तो लगातार एफडीआई को बढ़ावा दे रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि खुदरा क्षेत्र में सौ फीसदी एफडीआई लागू करने से छोटे-मझोले व्यापारियों व उधमियों को भारी नुकसान होगा और देश मे विदेशी कम्पनियों के कब्जे तेजी से बढ़ेगा। यह फैसला देश हित मे न होने का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं ने इसे वापस लेने की मांग की है। इस दौरान पार्टी के जिला संयोजक मनोज गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-राकेश सिंह , भदोही  

Comments (0)
Add Comment