मॉल में खून से लथपथ तड़पती रही युवती, लोग बनाते रहे वीडियो !

न्यूज डेस्क — कहते है अक्सर लोग प्यार में पागलपन की सारी हदें भी पार कर देते हैं और वहीं अगर प्यार एकतरफा हो तो खतरा और भी बढ़ जाता है। एेसा ही एक सनसनीखेज मामला नोएडा से सामने आया है, जहां एकतरफा प्यार में पागल सरफिरे आशिक ने 18 वर्षीय युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद उसने अपने आप को भी चाकू मार लिया।

दरअसल मामला नोएडा के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का जहां कुलदीप नाम का युवक सुबह करीब साढ़े 11 बजे मॉल पहुंचा, जहां युवती काम करती थी। इस दौरान कुलदीप युवती से बात करने की कोशिश करने लगा। लेकिन लड़की ने इसका विरोध किया। जिसके बाद कुलदीप ने खुशबू को चाकू मार दिया।

लड़की की चीख सुन आसपास के लोगों ने युवक को घेरा तो उसने खुद पर भी चाकू से कई वार कर लिए। हद तो तब हो गई जब लड़की खून से लथपथ फर्श पर पड़ी रही,पर किसी ने भी लड़की को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई।यहां  तमाशबीन बने लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है।

उधर मृतका के परिजनों ने बताया कि युवक पिछले 3 महीनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। जानकारी के बाद मृतका के घरवालों ने लड़के को पुलिस रिपोर्ट की चेतावनी भी दी थी। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।  

Comments (0)
Add Comment