बहराइच–युवक बुधवार की देर रात में होल्डर में बल्ब लगा रहा था। इसी दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों में हाहाकार मच गया। गुरूवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें-पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक समेत 42 दरोगाओं का किया स्थानांतरण
मोतीपुर थाने के गोपिया के मजरे बोटनिहा गांव निवासी 30 वर्षीय रिंकू पुत्र रामफल बुधवार की देर रात बिजली का बल्ब होल्डर में लगा रहा था। अचानक करंट लग जाने से वह भूमि पर जा गिरा। जिसके चलते परिजनों में अफरा तफरी मच गई। युवक को इलाज के लिए ले जाने कसे पहले ही उसकी सांसे थम गई। इसकी सूचना थाने में दी गई। पुलिस ने गुरूवार सुबह लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दिया। मृतक रिंकू अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चो को छोड़ गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)