पुलिस उत्पीड़न से पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस में किया आत्महत्या का प्रयास !

हरदोई — हत्या के आरोप और पुलिस उत्पीड़न से पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस में आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले भी एसपी ऑफिस में डाई पीकर कर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है।फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रह है।

दरअसल मामला हरदोई  कोतवाली के शाहाबाद क्षेत्र के बीबी खेड़ा का है। जहां बबली नाम की महिला पर हत्या का आरोप लगा है। बबली के मुताबिक उसे शाहाबाद कोतवाल के द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है ।वह हत्या के आरोप में बेगुनाह फसाई जा रही है। पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच नहीं कर रहा है। इसलिए उसने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर दुबारा हेयर डाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया घटना के बाद पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

वहीं हरदोई पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां पहुंची एक महिला ने दुबारा हेयर डाई पीकर आत्महत्या का प्रयास किया महिला को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अब वह खतरे से बाहर है। वही पुलिस इस मामले पर कुछ भी साफ बोलने से बच रही है और रटा-रटाया कार्यवाही का जवाब दे रही है। महिला का शाहाबाद  की कोतवाली के कोतवाल पर आरोप लगाया  है कि वह देर रात फोन करके उसे धमकाते और डराते हैं। जिससे उसका जीना दुश्वार हो गया है उसके मुताबिक उसने दोबारा एस पी ऑफिस में जहरीली चाय पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है पुलिस उसे बेगुनाह फंसा रही है।

Comments (0)
Add Comment