सोनभद्र — यूपी के सोनभद्र जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां घरेलू विवाद में एक विवाहिता ने बुधवार की रात में अपने डेढ़ वर्षीय बेटे आलोक को गोंद में लेकर आग लगा लिया।
इस हृदयविदारक घटना में बेटे की मौत हो गई और विवाहिता को गम्भीर रुप से झुलस गई और उसे सीएचसी लाया गया जहां से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर किया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि मामला सूबे के आखिरी छोर पर छत्तीसगढ़ राज्य सीमा से लगे बभनी थाना क्षेत्र के अहीरबुढ़वा गांव की। इस घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि गीता देवी 30 वर्ष का परिवार में ही आये दिन विवाद होता था । बुधवार की रात में पति पत्नी में हुए विवाद से नाराज होकर रात में उसने अपने डेढ़ वर्ष के बेटे आलोक को गोद मे लिया और केरोसिन तेल डालकर आग लगा लिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में हडकम्प मच गया। विवाहिता के आग लगाने से मां और बेटे बुरी तरह से झुलस गए ।
परिजनों ने गम्भीररुप से झुलसे मां – बेटे को आनन -फानन में सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा दोनो को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते मे ही डेढ़ वर्षीय बेटे की मौत हो गयी। जिला अस्पताल पहुचे परिजनों को यहां भी चिकित्सको द्वारा गम्भीर रूप से झुलसी विवाहिता को वाराणसी रेफर करने से निराशा हुई।
इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया। वही परिजनो ने जिला अस्पताल से रेफर होने के बाद विवाहिता को वाराणसी ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।
यह बोली पुलिस…
इस घटना पर बभनी थाना के उपनिरीक्षक लालता प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर मृतक डेढ़ वर्षीय बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के सम्बंध में जांच किया जा रहा है कि किन वजहों से विवाहिता ने आग लगाई इसकी भी जांच की जा रही है।
(रिपोेर्ट-रविदेव पाण्डेय,सोनभद्र)