कानपुर– उत्तर प्रदेश के कानपुर वासियों के लिए अगले कुछ दिन मुसीबत के हो सकते हैं क्योंकि सफाई अभियान में सबसे बड़ा सहयोग का योगदान निभाने वाली ए टू जेड कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है।
अचानक की गई हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि अभी तक यह नही तय किया है कि उनकी यह हड़ताल कब तक रहेगी।हड़ताल पर जा चुके कर्मचारियों ने पनकी स्थित प्लांट में धरना देने के साथ ही कूड़े से भरी करीबन सौ ट्रक गाड़ियां हाइवे पर खड़ी कर दी और जमकर नारेबाजी की। दरअसल मामला देर रात का है, जब कंपनी में बतौर ड्राइवर के पद पर काम करने वाला ओम प्रकाश अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी प्लांट में मौजूद कंपनी के दूसरे सेक्टर के कुछ कर्मचारियों से उसकी कहासुनी हो गयी। जिस दौरान ओम प्रकाश की पिटाई कर दी गयी और बंधक बना दिया गया।
सुबह होते ही इस बात की भनक जैसे ही ओम प्रकाश के साथियों को लगी तो वह विरोध में उतर आये और सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर अधिकारियों ने उनकी इस मांग को पूरा न किया तो उनके पूरे सफाई सेक्टर कर्मचारी हड़ताल पर बने रहेंगे। वहीं नगर निगम से स्वास्थ्य अधिकारी अजय कुमार समेत ए टू जेड के कई अधिकारियों ने काफी कोशिश की लेकिन हड़ताल लगातार जारी रही।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)