बदायूं में अचानक आई कोरोना मरीजों की बाढ़, प्रशासन में मचा हड़कंप

बदायूं– बदायूं में एक ही दिन में कोरोना कोरोना मरीजों की बाढ़ आने से प्रशासन सकते में आ गया है। संक्रमित लोगों में अधिकतर महाराष्ट्र से आये प्रवासी हैं जो बीते कई दिनों से क्वारन्टीन सेंटर में ठहरे हुए थे।

यह भी पढ़ें-शादी के तीसरे दिन दुल्हन की आई रिपोर्ट तो उड़ गए सबके होश

बदायूँ जनपद  में पिछले एक महीने से कोई भी करोना संक्रमित मरीज नहीं आने से जिला करोना मुक्त था पर गुरुवार की शाम को अचानक  एकदम 17 लोग कोरोना संक्रमित आने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 33 हो गयी जिसमे 16 संक्रमित मरीज पहले ही ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके है। अब जिले में 17  संक्रमित मरीज है जिसमे एक व्यक्ति शहर से है जबकि 16 व्यक्ति जनपद के अलग अलग कस्बों में संक्रमित पाए गए है।

बदायूं के मुख्य चिकित्सा अधिकारी यशपाल सिंह का कहना है जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 17 है और सभी  संक्रमित लोगों में अधिकतर का सम्बंध महाराष्ट्र से है जो बीते दिनों अपने जनपद वापस लौटे हैं।अब सभी संक्रमित मरीजों  को बदायूं के  उझानी में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में  भेजा जा रहा है।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूं )

bliya districtCoronafrom maharashtraMigrant labormumbayipatientsquarantine centreजिला करोना मुक्त था
Comments (0)
Add Comment