फर्रुखाबाद– जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा पांचाल घाट पर भगवत कथा की पूजन सामग्री गहरे जल में विर्सजन करते हुये एक छात्र युवक की डूबकर मौत हो गयी। उसको बाहर निकालने के गांव से दर्जनों लोगों ने चंदा करके 7 हजार रुपये गोताखोरों को दिए।
गोताखोरों ने गंगा के पानी से शव को निकालने के लिए 10 हजार की मांग की थी।जब तक उनको रुपया नही दिया गया उन्होंने शव नही निकाला।इस दौरान चौकी की पुलिस मूक दर्शक बनी रही थी।जिसका मुख्य कारण है कि पुलिस ने इन गोताखोरों को घाटो पर मछली मारने से मना किया था
जानकारी के अनुसार एटा जिले के थाना अलीगंज के ग्राम डाढ़ा निवासी प्रकाश सिंह के घर पर भगवत कथा का आयोजन हुआ,जिसके समापनों उपरान्त आज परिपारिजन जनों के साथ ग्रह स्वामी प्रकाश सिंह का 22 वर्षीय बीएससी में पढ़ने वाला पुत्र पंकज भगवत कथा की पूजा सामिग्री विर्सजन करने के लिये फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के गंगा पांचाल घाट पर आया। पंकज अपने परिवारिजनों के साथ जब गंगा के गहरे जल में घुसकर भगवत कथा की पूजा सामिग्री विर्सजन कर रहा था। तभी स्नान करते समय उसका पैर अचानक फिसल गया ।पंकज के गंगा में डूबने की जानकारी हुई ।रुपया न होने की बजह से कोई भी गोताखोर पानी मे नही उतरा।दूसरी तरफ जो पुलिस पहुंची वह भी उन लोगो कुछ नही कहे पा रही थी।जिस समय छात्र डूबा था उसी समय निकाल लिया जाता तो जान बचाई जा सकती थी।दूसरी तरफ गंगा घाट पर लिफ्टिंग मशीन से जो गहराई बनी है वह गंगा भक्तो के श्राप बन गई है।
गोताखोरों की मदद से उसकी जल में खोजवीन शुरु करायी गयी और करीब एक घंटे बाद उसके शव को जल से बाहर निकाला गया। इसके बाद मृतक युवक के परिजन उसे जिन्दा समझकर फर्रुखाबाद के सरकारी डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल ले गये जहां डा0 अभिषेक चतुर्वेदी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )