अलीगढ़–अलीगढ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक छात्र ने गुरुवार को अचानक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि हत्यारोपियो का नाम उजागर नहीं किया है। परिजनों का कहना है छात्र कोंचिंग जाने के बजाय दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन क्यों पहुंचा।
थाना हरदुआगंज क्षैत्र के गांव ढसन्ना निवासी नागेन्द्र सिंह का बीस वर्षीय पुत्र शिवम सिंह थाना गांधीपार्क क्षैत्र की एटा चुंगीं पर किसी कोचिंग सेंटर में कोचिंग कम्पटीशन की तैयारी कर रहा था। गुरुवार प्रातः शिवम गांव से कोचिंग के लिये निकला ओर कस्बा हरदुआगंज से बस द्वारा आलीगढ आया। अलीगढ आने के उपरांत शिवम कोचिंग नही जाकर दोस्तों के साथ स्टेशन पर आया था। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन से शिवम दोस्तों के साथ ही ट्रैक पार करने के लिए खड़ा। इसी बीच अचानक शिवम मालगाड़ी के सामने कूद गया और चपेट में आकर उसी मौत हो गयी। सूचना दोस्तों ने जीआरपी थाने पहुंचकर दी और वहां से फरार हो गए।
जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। युवक के पास से मिले बैग से कोचिंग सेंटर का फार्म मिला। जिसके आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जीआरपी से दोस्तों के बारे में जानकारी लेनी चाही लेकिन दोस्तों का कुछ पता नही चल सका। छात्र के पिता नागेंद्र ने बेटे शिवम की हत्या करने का आरोप दोस्तों पर लगाया है। वहीं जीआरपी दोस्तों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )