हरदोई–उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज एक चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क के किनारे एक ऑटो मेकेनिक की शाप के बाहर बाइक धू-धूकर जल उठी। अचानक इस मंजर को देख सभी दंग रह गए।
किसी तरह लोगो ने बाइक में लगी आग को को बुझाया लेकिन तब तक बाईक जलकर खाक हो गई।जिस समय बाइक में आग लगी उस समय एक मेकेनिक उसमे काम कर रहा था। अगल बगल भी स्कूटी समेत कई वाहन खड़े थे लेकिन लोगो ने हिम्मत दिखाते हुए जलती हुई बाइक को बुझाकर एक बड़ी दुर्घटना बचा ली।
शहर कोतवाली इलाके के सोल्जर बोर्ड चौराहे की यह तस्वीरें है जहा एक बाइक में आग लगी है और अगल बगल बगल कई और भी वाहन खड़े है। करीब आधा दर्जन लोग किसी तरह आग बुझाने की कोशिश में लगे है। दरअसल हरदोई कोतवाली शहर के मुख्य सोल्जर बोर्ड चौराहे पर एक ऑटो मेकेनिक की दूकान पर बाइक को एक मेकेनिक बना रहा था अचानक जैसे ही उसने बाइक स्टार्ट की अचानक बाइक जलने लगी और कुछ ही देर में बाइक ने आग पकड़ ली। बाइक में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी ,अगल बगल भी स्कूटी औरर कुछ वाहन खड़े थे।
आग ना फैले इसलिए करींब आधा दर्जन लोग आग बुझाने में जुट गए कोई कपडे से कोई बोरा लेकर तो कोई बाइक को वाहनों से दूर हटाने में जुट गया। लोगो की कोशिश रंग लायी और लोगो ने बाइक में लगी आग को काबू करके एक बड़ा हादसा बचा लिया ,हादसे में बाइक तो जलकर ख़ाक हो गयी जबकि एक स्कूटी का कुछ हिस्सा भी जल गया
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई)