उन्नाव–उन्नाव में एक स्कूल वैन और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में हो गई है। तेज टक्कर से वैन में सवार 16 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें तीन गंभीर को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह टक्कर घने कोहरे की वजह से हुयी है।
पूरी घटना मौरावां थानाक्षेत्र में कस्बे की है। यहां सुबह – सुबह एक स्कूल की वैन दूर – दराज से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल इस क्षेत्र में घना कोहरा होने की वजह से यह हादसा हुआ है। वैन में सवार 16 बच्चे घायल हो गए। जिनमें से 13 घायल बच्चों को पुरवा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। तीन बच्चों उत्कर्ष पटेल (10) पुत्र अनिल कुमार चित्ता खेडा, कामिनी पटेल (14) पुत्री पन्ना लाल, प्रियांसी (10) पुत्री सरवन पटेल निवासी चित्ता खेडा को गम्भीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ कर हिरासत में भेज दिया है।
बता दें ओवरटेक करने की कोशिश में सिटी बॉयज स्कूल मौरावां की वैन ट्रक से टकराई थी ।देेर हो जाने के कारण वैन चालक ने कोहरे के बाद भी रफ्तार तेज रखी थी। ट्रक चालक के अनुसार आज कोहरे के धुंध की वजह ज्यादा दूर तक दिखाई नही दे रहा था, तभी अचानक सामने बच्चों की वैन आ गई और यह हादसा हो गया। ट्रक चालक व वैन चालक ने हादसा टालने की बहुत कोशिश की। ट्रक चालक ने सूझबूझ दिखाकर हादसे को ज्यादा बड़ा नही होने दिया।
रिपोर्ट- अनुराज भारती , उन्नाव