बहराइच–बौंडी थाना क्षेत्र के फखरपुर कस्बे से सटे रामलीला मैदान के बगल स्थित बाग में कुंए से एक युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। कई दिन पुराना शव मिलने से हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
सीमा विवाद में उलझी पुलिस ने आठ घंटे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। फखरपुर कस्बे से सटे रामलीला मैदान के निकट स्थित बाग में एक पुराना कुंआ है। कुंए के निकट से कुछ ग्रामीण शनिवार को गुजर रहे थे तो उन्हें लाश के सड़ने की बदबू आई। जिस पर सभी ने कुंए में झांककर देखा तो उसमें एक लाख दिखाई दी। इसकी सूचना फखरपुर थाने की पुलिस को दी गई। उपनिरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक व अखिलेश पांडेय मौके पर पहुंच गए। शव को बाहर निकाला गया।शव लगभग पांच-छह दिन पुराना मालूम पड़ रहा था। पुलिस ने शव की पहचान शुरू कराई तो उसके कैैसरगंज थाना क्षेत्र के करैया बेहड़ा निवासी अतहर उर्फ कल्लू पुत्र मोहम्मद यासीन के रूप में हुई। उपनिरीक्षक अरुण त्रिगुणायक ने बताया कि उसकी शादी फखरपुर थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव निवासी सबीना पुत्री मुनीर के साथ 12 वर्ष पूर्व हुई थी।
घटनास्थल के सीमा के विवाद को लेकर घंटो तक पुलिस उलझी रही। राजस्व निरीक्षक ओंकारनाथ वर्मा ने मौके पर पहुंचकर सीमांकन कराया। जिस पर घटनास्थल बौंडी थाना क्षेत्र में होने की पुष्टि हुई। एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक परिवार के लोगों ने तहरीर नहीं दी है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)