जिला कारागार में सजा काट रहे बंदी की मौत

बहराइच– जिला कारागार में गैर इरादतन हत्या के मामले में सजा काट रहे एक बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी । जेल प्रसाशन का कहना की बंदी की कल शाम अचानक तबियत खराब हो गयी थी । उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी ।

वही परिजनों का कहना है कि दो दिन पूर्व वो बंदी से मिलने गये थे तो वो बिल्कुल ठीक थे । आज अचानक जेल प्रशासन ने उन्हें मौत की सूचना दी है । बौंडी इलाके के शुक्ल पुरवा ग्राम निवासी ननकू लोधी नाम के व्यक्ति को गैर इरादतन हत्या के मामले न्यायालय से दस साल होने के बाद वो जिला कारागार में सजा काट रहा था । कल रात अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी । जिसके बाद जेल प्रशाशन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था । जहां पर इलाज के दौरान  आज सुबह उसकी मौत हो गयी । 

अधीक्षक कारागार ने बताया की मृतक बंदी के परिजनों को सूचना देने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है । रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment