बहराइच में कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की शनिवार को देर रात मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को विशेष कवर में लिपटवाकर घर भेजवाया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के परिवारीजनों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-यूपी का एक और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, इस पार्टी से लड़ चुका है चुनाव
जरवल इलाके के एक ग्राम में रहने वाले व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद उसका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा था। शनिवार देर रात को उसकी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सीएमओ के साथ एसडीएम सदर, नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कालेज पहुंचे। सभी ने प्रोटोकॉल के तहत मृतक के शव को विशेष पॉलीथीन में लपेटकर एंबुलेंस से घर भेजवाया। जहां पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज की देखरेख में शव का अंतिम संस्कार करवाया गया है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)