मेरठ –यूपी के मेरठ जिले में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया।यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दादी-पोती को रौंद डाला। जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गईं।
वहीं यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसने फुटेज देखी, वह हैरान रह गया। फिलहाल दोनों का निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वो अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि कार चालक मौका देखकर भाग निकला।
बता दें कि शास्त्रीनगर सेक्टर-8 निवासी किरण (55) अपनी पोती बुलबुल को लेकर शास्त्रीनगर एल ब्लॉक के पास एक डॉक्टर के यहां से दवाई लेकर लौट रही थी।वहीं काजीपुर की ओर से शास्त्रीनगर एल ब्लॉक की तरफ आती एक कार ने दादी-पोती को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों दूर जाकर गिरी। वहां मौजूद लोेगों ने दोनों को उठाया और कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार चालक वहां से तेजी से फरार हो गया। लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर घर भेजा।
जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। बाद में बच्ची की हालत भी खराब होना बताया, जिसको दोबारा अस्पताल पहुंचाया गया। सीसीटीवी कैमरे में यह हादसा लोगों ने देखा तो रूह कांप गई। इस हादसे की फुटेज भी वायरल हो गई। बताया गया कि हादसा करने वाले कार आई-20 है। इसकी जानकारी पर नौचंदी व मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)