औरैया — उत्तर प्रदेश के औरैया पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेस वार्ता को एक नया आयाम दे दिया है। जब भी अपराधियों को पुलिस पकड़ती है तो सिर्फ उनके अपराध पर फोकस कर प्रेस कान्फ्रेंस में चंद लाइने बताकर कोरम पूरा करती है।
लेकिन औरैया पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेसवार्ता के दौरान दर्जनो मामलों में वांछित अपराधियों से जब भावनात्मक अपील की तो वहाँ पर मौजूद सभी उनकी बातों को गौर से सुनते नजर आए।दरअसल औरैया एसपी नागेश्वर सिंह ने की अपराधियों से भावनात्मक अपील कर कहा कि पूरा आश्वासन देता हूँ,सर्मपण करिये,एक भी गोली नही चलेगी,यदि आप न चलाये।
इनामी बदमाश से बोले,आपके साथ भावानात्मक रवैया अपनाया है,एक भी गोली चला देते तो पुलिस सभी पर भारी पड़ती,इस शासन में अपराधियों के लिए सख्त रवैया अपनाने के आदेश के बाद भी भावनात्मक रवैया अपना रहा हूँ।भरी प्रेस कान्फ्रेंस मे शातिर बदमाशों से कहा सुधर जाईये और एेसी गलती अब मत करना। एसपी की भावनात्मक अपील सुन पकड़े गए बदमाश भी भावुक से नजर आए। वैसे तो अमूमन गिरफ्तार बदमाशो की प्रेस वार्ता के दौरान माहौल गर्म रहता है लेकिन औरैया जिले में आज एसपी नागेश्वर सिंह की प्रेस वार्ता का माहौल काफी भावुक दिखा।
बता दें कि औरैया जनपद की स्वाट टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अंतरजनपदीय लूट गिरोह के तीन शातिरों को दबोच लिया। इनमें से एक 25 हजार का इनामी भी है। बदमाशों पर औरैया, कानपुर देहात, जालौन सहित अन्य जनपदों में भी लूट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। बदमाशों के पास से दो कार व कुछ असलहे भी बरामद किये गये हैं। पकड़े गए तीनों को जेल भेज दिया गया है।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नागेश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गये शातिरों पर कई जिलों में लूट सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। तीनों को जेल भेजा जा रहा है।
इतना ही नही एसपी ने जब अपराधियों का रिकार्ड पढ़ा और देखा कि इन्होने औरैया अपने गृहजनपद में भी लूट की है तो एसपी ने इस पर कहा कि डायन भी अपना घर छोड़ देती है ये तुम तो बड़े शातिर हो अपना घर नही छोड़ा,कोतवाली औरैया में भी डकैती की है इन पर 395,332,412,और 307 जैसे अपराध भी दर्ज है।खैर यूपी पुलिस का ये मानवीय चेहरा बताने के लिए काफी है कि बदमाशों को अगर समझाया जाये तो उनका हृदय परिवर्तन भी हो सकता है फिलहाल आज पूरे दिन जिले मे एसपी की प्रेस वार्ता चर्चा का विषय बनी रही।
(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता,औरैया)