प्रतापगढ़– सरकार द्वारा सख्त कानून लाने के बावजूद मासूमो के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नही ले रहे है। कधंई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुदरत अली नाम के शख्स ने एक माह पूर्व 12 वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया था। पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही की है।
जिसकी सह पाकर आरोपी नाबालिग के परिजनों पर सुलह न करने पर जान से पारने की धमकी दे रहा है। वहीं इस मामले में पीड़ित की मां ने कैबिनेट मंत्री से इंसाफ की मांग की है।जिले के कंधई कोतवाली के इटवा गांव की मीरा पटेल अपने बारह वर्षीय मासूम बेटे के साथ हुए दुराचार के मामले में न्याय पाने के लिए एक माह से पुलिस थाने से लेकर आलाधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रही है।
लेकिन कही सुनवाई न होती देख मीरा सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के दरबार में पहुंच कर न्याय की खातिर अर्जी लगाई। वारदात 16 मई की शाम की है जब मासूम शौच के लिए बाहर निकला था कि तभी रास्ते मे कुदरत अली ने उसके साथ दुष्कर्म किया जिसकी सूचना ने परिजनों को दी।
अगले दिन कंधई कोतवाली में पीड़ित की मां ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया और मामले की पुष्टि भी हो गई। और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 377, 506 लैंगिक अपराधों से बालको के संरक्षण की धारा 7 और 8 के तहत मुकदमा दर्ज किया। लेकिन बावजूद इसके आरोपी को अबतक गिरफ्तार नही किया गया और न ही पीड़ित का बयान दर्ज कराया गया।
जिसके चलते आरोपी का मनोबल बढ़ गया और सुलह समझौते के लिए पीड़ित पक्ष को लगातार धमकी दे रहा है बावजूद इसके पुलिस कुछ भी कार्यवाई करने की जरूरत नही समझ रही। इस बाबत मंत्री मोती सिंह का दावा है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा और आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस के अधिकारियों थानाध्यक्ष और तत्कालीन क्षेत्राधिकारी पट्टी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले भी पुलिस कई बार ऐसे मामलों पर लापरवाही बरतती नजर आई है। आरोपियों पर कार्रवाई के बजाए उन्हे ऐसे ही खुला छोड़ दिया जाता है। ताकि वे किसी और मासूम के साथ ऐसी ही घटना को अंजाम दे सके। फिलहाल अब देखना है यह होगा कि मंत्री के हस्तक्षेप के बाद क्या इस मामले में पीड़ित को न्याय मिलेगा या नही।
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)