कुछ ऐसा करके युवक ने अपनी सगाई को बनाया यादगार , चारों तरफ हो रही चर्चा

बहराइच– उर्रा बाजार निवासी एक युवक की सगाई रविवार को है। इस व्यक्ति की सगाई इसलिए खास है क्योंकि युवक ने एक नयी पहल करते हुए अपने इस सगाई समारोह को यादगार बना दिया है।  इंगेजमेंट से पूर्व युवक ने 51 पौध खाली भूमि पर रोपित किए। युवक के इस कार्य को ग्रामीणों ने सराहा।

मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत उर्रा बाजार निवासी अभिषेक मौर्या पुत्र मिश्रीलाल मौर्या का विवाह लखनऊ के शिव विहार कालोनी निवासी सीमा मौर्या के साथ तय हुआ है। सगाई रविवार को लखनऊ के मुंशीपुलिया स्थित एक गेस्ट में होना है। लखनऊ रवाना होने से पहले अभिषेक ने मां सिमरता देवी के साथ नई पहल की। उन्होंने जंगल से सटे खालेपुरवा गांव में खलिहान तथा मंदिर की खाली भूमि पर 51 पौध रोपित किए। उनके साथ हीसा फाउंडेशन के अध्यक्ष तिलकराम तथा सचिव मौर्या ने पौध रोपित किया। अभिषेक ने बताया कि इंगेजमेंट से पूर्व पौध रोपण करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। वहीं अभिषेक के इस कार्य को लोगों ने सराहा। पौधरोपण में कटहल, नीम, पीपल तथा अमरूद के पौध रेापित किये। वहीं युवक द्वारा किए गए इस कार्य की गांव में चारों तरफ सराहना हो रही है। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, तेजी प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। युवक ने कहा कि इंगेजमेंट से पूर्व पौध रोपित कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।

( रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक, बहराइच )

Comments (0)
Add Comment