मेथी समझ बना दी गांजे की सब्जी, खाते ही परिवार का हुआ ये हाल….

मेथी समझ बना दी गांजे की सब्जी, खाते ही परिवार का हुआ ये हाल….

कन्नौज–उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक स्थानीय सब्जी विक्रेता ने परिवार को मेथी की जगह गांजा थमा दिया.

यह भी पढ़ें-शिवराज मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, जानें कौन-कौन बना मंत्री

उन्होंने मेथी समझ गांजे की सब्जी बनाई और खा गए. अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिवार ने कहा है कि उनमें से कोई भी यह पता नहीं लगा सका कि “सब्जी” के साथ कुछ गलत था या नहीं. इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें यह असंभव लगता है. लेकिन उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है.

मेथी समझ बना दी गांजे की सब्जी, खाते ही हुए बेहोश, आंख खुली तो देखा अस्पताल में हैं...

पुलिस ने सब्जी विक्रेता नवल किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. मियागंज गांव में परिवार के निवास से गांजा और बचे हुआ खाने का बैग जब्त किया है. नवल किशोर गुप्ता ने जिसको वो गांजे की थैली दी थी, उसका नाम मनोज कुमार है. उसका कहना है, ‘हमने इस चीज का कभी इस्तेमाल नहीं किया, हमें बिलकुल नहीं पता था ऐसा होगा.’

local vegetable vendor
Comments (0)
Add Comment