प्रतापगढ़ — कुंडा कोतवाली के बसवाही गांव की दलित बाती में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब आग ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। ग्रामीण भाग कर आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए लेकिन नाकाम रहे।
वहीं सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तबतक आधा दर्जन परिवारों का सबकुछ रख में तब्दील हो चुका था। इस आग के प्रकोप में आधा दर्जन किसानों की गृहस्थी के साथ ही गाय, भैस बकरी समेत लगभग दर्जनभर मवेशी आग की भेंट चढ़ गए तो दो बाइके भी स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है कि घरों के सामने स्थित झोपड़ियो में शॉर्टसर्किट के चलते लगी आग।
इस आग को विकराल रूप दिया भीषण गर्मी में तेज हवाओं ने और देखते ही देखते आधा दर्जन झोपड़ियों और पक्के घरों तक मे फैल कर गरीबो का सब कुछ छीन लिया। बता दे कि जिले का तापमान पैतालीस डिग्री तक पहुच गया है और ऊपर से तेज हवाएं सप्ताह भर से चल रही है जिसके चलते अब सैकड़ो बीघे गेंहू जलकर राख हो चुका है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)