हरदोई–जिले में आज एक गांव में अचानक आग लग गयी और जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग इस कदर विकराल हुई की गांव के करीब एक दर्जन मकान इस आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए। मकानों में रखी लोगो की घरेलु सम्पति भी जलकर ख़ाक हो गयी।
गांव में आग बिजली की हाईटेंशन लाईन में स्पार्किंग की वजह से लगी बताई जा रही है। देहात कोतवाली के बंजरबाबा गांव में आज संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझा पाता एक के बाद एक मकान होते हुए यह आग फैलकर विकराल हो गयी। आग इतनी विकराल थी कि कुछ देर में गांव में दर्जन भर घर जलकर खाक हो गए घरों में लाखों रुपए की सामग्री भी जलकर खाक हो गई।
लोगो ने दमकल विभाग को सूचना देने के साथ खुद भी किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की बाद में दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची तब आग पर काबू पाया गया।दमकल कर्मियों के मुताबिक गांव के पास से गुजरी हाई टेंशन लाईन में स्पार्किंग की वजह से आग लगी जिसमे मकानों के छप्पर और घरेलु सामान जलकर ख़ाक हो गया।
(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी , हरदोई )