वाराणसी — उत्तर प्रदेश के वाराणसी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों से भरी एक बस अचामक अनियत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में एक अभ्यर्थी की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायल अभ्यर्थियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि बस सुबह करीब 3 बजे इलाहाबाद से वाराणसी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस मिर्जामुराद के बिहड़ा क्षेत्र में अनियत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में मोहम्मद आसिफ नामक अभ्यर्थी की मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
गौरतबल है कि प्रदेश में योगी सरकार की पहली सिपाही भर्ती परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। 41, 520 पदों पर सिपाहियों की लिखित परीक्षा 18 और 19 जून को 56 जिलों में आयोजित हो रही है। करीब 22.67 लाख अभ्यर्थी 56 जिलों में बने 860 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में लिखित परीक्षा देंगे।