निकाय और गुजरात चुनाव के बाद हो सकता है मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव

लखनऊ — यूपी सरकार ने प्रदेश में अपने मंत्रिमंडल में बड़े बदलावों के संकेत दे दिए हैं। इस बार निकाय और गुजरात चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव की योजना है। संभवत: कुछ मंत्रियों के विभाग बदल दिए जाएं। इस बार निकाय चुनावो के लिए प्रदेश के मंत्रियों को सम्बंधित बीजेपी के उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी भी दी गयी है।

निकाय चुनाव : अब मंत्रियों की परफॉर्मेंस तय करेगी उनका भविष्य

चुनाव में विधायकों को भी अपने विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। जिन विधायकों की परफाॅर्मेंस बेहतर होगी, उन्हें सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। इनमें एमएलए-एमएलसी दोनों शामिल हैं। नतीजे आने के बाद सीएम योगी के साथ बैठकर मंत्रियों की परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें उनके कामकाज का ब्यौरा व उनके विभाग द्वारा जिलों कराए गए विकासकार्यों को भी शामिल किया जाएगा। इसी आधार पर उनका कद तय होगा। जो मंत्री प्रत्याशियों को नहीं जिता पाए, उनके कद पर असर पड़ेगा। 

 

Comments (0)
Add Comment