भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका

स्पोर्ट्स डेस्क — साल के आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा. जिम्बॉब्वे के खिलाफ चार दिवसीय बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक चोटिल हो गए.

बल्लेबाजी के दौरान डिकॉक हैमस्ट्रिंग स्टेन से काफी परेशान हुए और बाद में विकेट कीपिंग के लिए नहीं आए. दूसरे दिन के खेल शुरु होने से पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बताया कि वो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.हालाकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उनकी चोट कितनी गहरी है.

लेकिन खबरों की मानें तो डिकॉक अगले 10 दिनों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं जिसका मतलब है कि उनका भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल हो गया है. चोट गहरी हुई तो संभव है कि वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो जाएं.

बता दें कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरु हो रही है और उसे ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट मे डेल स्टेन को बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर रखा तो वहीं बीमार चल रहे कप्तान फाफ डूप्लेसिस को लेकर भी किसी तरह का खतरा नहीं उठाया.

 

A big blow to South Africa before the series against India
Comments (0)
Add Comment