जम्मू: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक बुरी खबर है। जम्मू-कश्मीर के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक श्री माता वैष्णो देवी मंदिर को फिलहाल यात्रियों के लिए खोला जाना मुश्किल दिख रहा है।
श्रीलंका के 3 फेमस खिलाड़ियों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, ICC ने शुरू की जांच
केंद्र सरकार ने भले ही मंदिरों को खोलने की इजाजत दी हो, लेकिन जम्मू-कश्मीर सरकार की सख्ती और सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरतों को देखते हुए अभी यात्रा को शुरू करने पर संशय है। वहीं मंदिर प्रबंधन भी अब तक यात्रा को शुरू करने को लेकर कोई फैसला नहीं कर सका है।
माता वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने भले ही अभी कोई फैसला न लिया हो, लेकिन माता के भवन और यात्रा मार्ग पर गतिविधियां तेज हो गई गई हैं। केंद्र सरकार पहले से ही आठ जून से सभी राज्यों को धर्मस्थल खोलने की इजाजत दे चुकी है।