नेशनल हाईवे पर घोड़ों और बाइकर्स की रेस मामले में 9 लोग गिरफ्तार

 

ग्रेटर नोएडा के नेशनल हाइवे पर कुछ लोगों द्वारा सुबह घोड़ों की रेस का आयोजन किया गया। दादरी बाई पास रोड पर दर्जनों बाइक घोड़ों के साथ रेस लगाते हुये नजर आई। इस रेस के आयोजन के लिए सुबह हाईवे पर अन्य गाडियों को रुकवा दिया गया और करीब 7 से 8 किलोमीटर की ये रेस हुई।

यह भी पढ़ें-कोरोना कहर के बीच स्कूलों की मनमानी, खुलेआम बच्चों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़

दरअसल शोशल मीडिया में इस रेस का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि लोग किस तरह घोड़ों के साथ बाइकों से रेस लगा रहे हैं। वहीं अन्य लोग रोड साइड में खड़े हुए हैं। जानकारी ये मुताबिक ये रेस दादरी और बादलपुर कोतवाली के बीच हुई और बतौर इसमें सट्टेबाजी भी हुई। पुलिस को जब इस रेस की सूचना मिली तो पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया, दादरी पुलिस ने इस संदर्भ में कार्रवाई कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 थी्र-व्हिलर और एक ईको गाड़ी बरामद की गई है। जिस वक्त पुलिस पहुंची उस वक्त मौके पर घोड़े मौजूद नहीं थे। इन सभी व्यक्तियों पर कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज हुआ है।

9arrestedbike ridersgreater noidahorseracesattastrict action
Comments (0)
Add Comment