कानपुर — प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में आए दिन जर्जर बिल्डिंगों के मामले आपके आंखों और कानों में आते रहते हैं। जिसको लेकर दिल्ली मुंबई अहमदाबाद से बड़ी बड़े शहरों में घटनाएं सामने देखने को मिलती हैं।
ऐसा ही वाकया उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिल रहा है जहां पर 90 साल पुरानी बिल्डिंग में दर्जनों लोग मानव मौत के मुंह में बैठे हुए हैं और शासन प्रशासन की नजर इस पर बिल्कुल भी नहीं पड़ रही है।
आपको बता दें कि कानपुर के सीसामऊ में स्थित गोपाला बिल्डिंग है। तस्वीरें साफ बयां कर रहा हैं कि किस तरह से बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है और कभी भी यह बिल्डिंग ढय सकतीं। इस दौरान जब यह रह रहे लोगों से बात की गई तो उनका साफ तौर पर कहना है कि बिल्डिंग का रखरखाव सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। जिसकी शिकायत प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी की गई है और ना ही उनकी तरफ से अभी तक कोई कार्यवाई की गई है। लिहाजा हम ऐसी बिल्डिंग में रहने को मजबूर हैं ।
आपको बता दें की बिल्डिंग में कई परिवार रहते है इसके अलावा मार्केट भी बनी हुई है और लोगों का जमावड़ा भी लगा रहता है। यानी साफ तौर पर यह बिल्डिंग अगर गिरती है तो यह कहना मुनासिब नहीं होगा कि उसमें तकरीबन 100 से 200 लोगों की जान जा सकती है।यह रहे पीड़ित ने बताया कि जिस तरह से शासन अपना ढुल मुल रवैया अपनाए हुए है उसके लिए हम आगे कोई ना कोई कार्रवाई जरूर करेंगे। वहीं पर बिल्डिंग में रहने वाले सुभाष बाजपेई ने भी बताया कि अगर बिल्डिंग में लगातार कई दिनों तक बारिश हो जाए तो बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है और शायद लोगों की मौत का इंतजार प्रशासन कर रहा है ।
गौरतलब है कि यह कानपुर का यह कोई पहला मामला नहीं है यहां ऐसे ही नाजारे पूरे जिले में कई जगह देखने को मिलेंगे। लेकिन सवाल यह कि जिस तरह से बिल्डिंग की हालत है क्या प्रशासन बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा,कानपुर)