नई दिल्ली--वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल के दौरान इंडिया गेट पर खिचड़ी पकाने का मेगा इवेंट शुरू हुआ। इसमें करीब 50 शेफ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 800 किलो खिचड़ी बनाई। खिचड़ी को सबसे पहले गुरुद्वारे के लिए निकाला गया।
गुरु पर्व के मौके पर इसे गरीब बच्चों में बांटा गया। शनिवार को फूड प्रॉसेसिंग मिनिस्टर हरसिमरत कौर बादल, बाबा रामदेव, बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और पद्मश्री से सम्मानित शेफ संजीव कपूर ने खिचड़ी में तड़का लगाया।
यह मेगा इवेंट भारतीय खिचड़ी को इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर करने की कोशिश है। हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें आई थीं कि इस दौरान खिचड़ी को नेशनल फूड डिक्लेयर किया जाएगा। इसके बाद फूड प्रॉसेसिंग मिनिस्टर को सफाई देनी पड़ी।