80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति अपनी जमीन के लिए आमरण अनशन पर बैठे

बस्ती — जनता की समस्याओं का निदान करने में जिला प्रशासन बस्ती फेल नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बावजूद भी बस्ती जिले में जनता की समस्या निदान नहीं हो पा रहा है।

पीड़ित कोई प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी कार्यालय में  देता है तो  जिला प्रशासन के कार्य करने वाले कर्मचारी गण निदान नहीं कर पा रहे ऐसे में जमीनी विवाद को लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति अपनी  जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किये जाने को लेकर लेकर थाने से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक कोई सुनवाई ना होने पर नाराज दंपति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ गया फिलहाल इस मामले में जिला अधिकारी बस्ती सुशील कुमार अपने आप को बचाते हुए कहा कि अधिकारियों को मामले को निस्तारण के लिए भेजा गया। 

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के बगल का जिला बस्ती में योगी सरकार के आदेशों का नहीं होता है अनुपालन।  उन्हीं के अधिकारी सिर्फ कार्यालय में बैठकर काट रहे हैं मलाई कार्रवाई करने के बजाए पीड़ितों को सिर्फ लगवाते हैं कार्यालय का चक्कर। बस्ती जिले के हरैया तहसील के गांव पेठिया लश्करी गांव में 80 वर्षीय रामअवध ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर आमरण अनशन चालू कर दिया है राम अवध अपने पत्नी के साथ आमरण अनशन पर बैठा है इस बुजुर्ग को  देख कर लगेगा कि यह कितना पीड़ित है और न्याय के लिए जिला अधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन कर रहा है राम अवध ने आरोप लगाए कि मेरे जमीन पर जबरन गांव के दबंगों द्वारा घर बनवाया जा रहा मुझे थाने पर लाकर बैठा दिया जाता है उसके बाद पुलिस जाकर घर बनवाती है दुबौलिया पुलिस दबंगों के दबाव में जबरन मेरी जमीन को कब्जा कराया जा रहा है वही इस संबंध में जिलाधिकारी बस्ती सुशील कुमार ने कहा तहसीलदार हरैया को निर्देशित किया गया है कि अपनी टीम ले जाकर समझा बुझा कर मामले का निस्तारण कराया जाए। 

(रिपोर्ट – अमृतलाल , बस्ती )

 

 

Comments (0)
Add Comment