प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 80 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. गृह विभाग ने नए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं. इसमें 2016 व 2017 बैच के 12 आईपीएस (IPS) अफसरों को विभिन्न जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें..अब इस ऐप पर सुनें CRPF की अनकही कहानियां, साझेदारी पर हुआ समझौता
इसके अलावा साल 2016 बैच के आईपीएस (IPS) अफसरों को प्रमोट कर विभिन्न बटालियन में पदस्थ किया गया है, जबकि 2017 बैच के अफसरों को प्रमोट कर उसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
34 DSP बने ASP
उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी को भोपाल में एसटीएफ की कमान सौंपी गई है. इसी तरह 34 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रमोट कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है और इन्हें नई तैनाती दी गई है. इसके अलावा 14 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं. जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 20 अफसरों की नई पदस्थापना की गई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ी सर्जरी करते हुए शनिवार देर शाम 80 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. गृह विभाग ने नए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं.
इन IPS अधिकारियों का हुआ तबादला…
1. समीर सौरभ, सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर
2. अगम जैन, एसपी, पीटीएस इंदौर
3. रजत सकलेचा, सेनानी, 26वीं वाहिनी विसबल गुना
4. अमित तोलानी, सेनानी, 17वीं वाहिनी विसबल भिंड
5. निवेदिता नायडू, सेनानी, 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल
6. अमित कुमार, सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल बालाघाट
7. हंसराज सिंह, एसपी पीटीसी तिगरा
8. अंकित जयसवाल, एडिशनल एसपी भोपाल
9. रहनत काशवानी, एडिशनल एसपी जबलपुर
10. पुनीत गहलोत, एडिशनल एसपी इंदौर
11. डॉ.रविंद्र वर्मा, एडिशनल एसपी, उज्जैन
12. हितिका वसल, एडिशनल एसपी, ग्वालियर
ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)