इन्दिरा नहर में पकड़ी गई 80 किलो की डॉल्फिन

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में शनिवार को इन्दिरा नहर में एक डॉल्फिन को रेस्क्यू किया गया. ये मादा डॉल्फिन करीब सात फिट लंबी है.जबकि इसका वजन 80 किलो के पास है.बतया जा रहा कि इस डॉल्फिन को पहले इलाके के लोगों ने देखा उसके बाद वन विभाग को जानकारी दी.

वहीं सूजना मिलते ही वन विभाग की टीम ने लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस डॉलफिन को पकड़ा लिया.इसको पक़ड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने 2 जाल लगाए गए थे. वन विभाग के कुकरैल रेंज अफसर महेन्द्र सिंह यादव और टर्टल सर्वाइवल अलायंस के शैलेन्द्र सिंह की निगरानी में इन डॉल्फिन को रेस्क्यू किया गया.

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस डॉल्फिन का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद इसे घाघरा में छोड़ा जा सकता है.  बता दें, कि इससे पहले भी नगराम इलाके में इन्दिरा नहर में एक डॉल्फिन देखी गई थी जिसे रेस्कयू कर घाघरा में छोड़ा गया था.डॉल्फिन संरक्षित वन्यजीवों की सूची में हैं और इनका यहां देखा जाना एक अच्छा संकेत है.वही वन विभाग इस डॉलफिन को जल्द से जल्द पुनर्वासित करने की बात कर रहा है.

Comments (0)
Add Comment