‘चूहे’ के काटने से 8 दिन के बच्चे की मौत

न्यूज डेस्क — बिहार में एक चौकाने वाला मामला सामने अाया है यहां दरभंगा स्थित अस्पताल के आईसीयू में चूहे के काटने से एक 8 दिन के नवजात बच्चे की मौत हो गई.

वहीं इस मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी सफाई भी डाली.दरअसल मंगल पांडेय ने परिजनों के आरोपों को गलत बताया और कहा कि बच्चे की मौत चूहे के काटने से नहीं हुई बल्कि उसकी हालत पहले से गंभीर थी. मंत्री ने कहा कि बच्चे के शरीर पर पड़ा दाग इंजेक्शन का था न कि चूहे के काटने का है.दूसरी ओर इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने दरभंगा के लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करा करवाई की मांग की है. नवजात बच्चा मधुबनी जिले के पंडौल का रहने वाला था.

जानकारी के मुताबिक स्पेशल टीम की निगरानी में बच्चे का पोस्टमार्टम किया जाएगा, इसके लिए नवजात के शव को मर्चरी बॉक्स में रखा गया है. पीड़ित परिवार ने DMCH के शिशु विभाग के डॉक्टर, नर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है और इस मामले में परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी है.

ज्ञात हो कि बिहार के दरभंगा अस्पताल में भर्ती 8 दिन के एक बच्चे की आईसीयू में मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि आईसीयू में मौजूद चूहों ने बच्चे को काटकर उसकी जान ले ली.यहीं नहीं बच्चे के शरीर पर भी जख्म के निशान मिले थे.मामला सामने आने के बाद दरभंगा के जिलाधिकारी ने जांच कराने के आदेश दे दिए हैं. 

Comments (0)
Add Comment