रोहतक–सुनारिया जेल की ओर मुंह कर नमस्कार करने पर 8 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के 8 अनुयायियों और एक ड्राइवर को जिला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनकी कार को भी जब्त कर लिया है।
ये अनुयायी सुनारिया जेल की ओर मुंह कर गुरु का नाम लेकर नमस्कार कर रहे थे। दरअसल राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है। गौरतलब है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने दो साध्वियों से रेप मामले में 28 अगस्त 2017 को 20 साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाने के लिए रोहतक की सुनारिया जेल परिसर में ही अदालत लगाई गई थी। इससे पहले 25 अगस्त को पंचकूला में सीबीआई के विशेष जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दोषी ठहराया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी और राम रहीम रहीम को हेलिकॉप्टर से रोहतक जेल भेज दिया गया। तब से लेकर आज तक डेरा प्रमुख इसी जेल में है।
राम रहीम के अनुयायियों का जेल की ओर से जाने वाले रास्ते पर पहुंचने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी है। इनके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सभी अनुयायी हाथ जोड़ कर खड़े हैं और सुनारिया जेल की ओर नमस्कार कर रहे हैं। राम रहीम से जेल के अंदर उनके परिजन और वकील ही मुलाकात कर सकते हैं। ऐसे में राम रहीम के अनुयायी जेल से करीब एक किलोमीटर पहले आकर रुकते हैं और वहीं पर हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं।