अब 100 नंबर पर कॉल करने के बाद दबाना होगा 8, तभी मिलेगी मदद

नई दिल्ली–आजकल पुलिस से मदद मांगने के लिए 100 नंबर पर कॉल करने वालों को कुछ परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। पुलिस की मदद लेने के लिए 100 नंबर पर कॉल करने पर अब 8 नंबर दबाने के बाद ही आपकी कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसफर होगी।

हैरानी की बात यह है कि दुनिया भर की तकनीक मौजूद होने के बावजूद 100 नंबर पर कॉल करने वालों की कॉल ऑटोमैटिक तरीके से सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में डायवर्ट या ट्रांसफर नहीं हो पा रही हैं, बल्कि उन्हें 8 नंबर प्रेस करने को कहा जा रहा है। इसके साथ सुनाई देता है कि ‘112 सेवा के लिए 8 दबाएं।’अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर आपकी कॉल कट जाएगी। ऐसे में लोग खासे कन्फ्यूज हो रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कहा कि अब जबकि 100 नंबर की जगह 112 नंबर शुरू हो गया है, तो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नंबर बदला जाना चाहिए। दिल्ली पुलिस इस नए नंबर के बारे में लोगों को तरह-तरह से जागरूक कर रही है।

8 after calling 100
Comments (0)
Add Comment