मंत्रो व आयतों के बीच 78 जोड़ों का हुआ विवाह

बहराइच– प्रदेश सरकार की और से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह उनकी सामाजिक , धार्मिक मान्यता एवं परम्परा रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज केडीसी परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान दोपहर तक लगभग 78 जोडों का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें 27 जोडे़ अल्पसंख्यक समुदाय के थे। इस मौके पर  समारोह को सम्बोधित करती हुईं मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल ज़िन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आए। महिलाओं के विवाह के लिए ऐसे आयोजन का सारा श्रेय प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को जाता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की गरीब बेटियों के हाथ पीले करने का संकल्प ले रखा है। यह उन्हीं की दूरगामी सोच का परिणाम है कि इतनी सारी कन्याओं का विवाह एक साथ हो रहा है।

जायसवाल ने सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा उनकी पूरी टीम, स्वयं सेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट सहित अन्य सम्बन्धित की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि आयोजन की भव्यता से सरकार की मंशा पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि यहाॅ पर देखकर ऐसा नहीं लगता कि किसी गरीब परिवार की कन्या का विवाह हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर बिना किसी भेद-भाव के हिन्दू-मुस्लिम बच्चियाॅ परिणय सूत्र के पवित्र बन्धन में बंध रही हैं।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment