प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने व स्थानीय निकाय और पंचायती राज चुनाव को देखते हुए सरकार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल (Transfer) किया है। वहीं आचार संहिता लगने से पूर्व प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से पूरी ब्यूरोक्रेसी को मथ डाला है।
ये भी पढ़ें..मैं शहीदों वाली मौत चाहता था… सुसाइड से पहले सिपाही ने लिखी चौकाने वाली बातें…
सोमवार देर रात आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों की जंबो तबादला (Transfer) सूचियों के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में आरएएस और आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूचियां जारी की गई हैं।
78 एएसपी और 103 डीएसपी का ट्रांसफर
गहलोत सरकार ने पुलिस महकमे में 78 एएसपी और 103 डीएसपी का तबादल कर दिया हैं। वहीं 183 आरएएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर कर दिये गये हैं।
बदले गए अधिकतर पुलिस अधिकारियों के प्रति लंबे समय से जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिकायतें पुलिस मुख्यालय पहुंच रही थी। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 78 एएसपी के तबादले किए गए हैं। जबकि पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार 103 डीएसपी के तबादले (Transfer) किए गए हैं।
लगातार जनप्रतिनिधियों की मिल रही थी शिकायतें
तबादला सूची देखने से साफ जाहिर होता है कि जनप्रतिनिधियों की डिजायर को मुख्यमंत्री ने महत्व दिया है। मंत्रियों और विधायकों की डिजायर के आधार पर एएसपी और डीएसपी लगाए गए हैं।
दरअसल राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की शिकायतें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पुलिस मुख्यालय पहुंच रही थी। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पुलिस अधिकारी आमजन के प्रति शालीनता से पेश नहीं आते हैं। कानून व्यवस्था के प्रति गंभीर नहीं है। इसका खामियाजा जिला परिषद और पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ा है।
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )