शर्मनाकः 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, हालत गंभीर

शर्मनाकः 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, हालत गंभीर

सोनभद्र–सोनभद्र में अनपरा थाना क्षेत्र निवासी एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला कुलवंती देवी (काल्पनिक नाम) के पोते सुरेश भारती (काल्पनिक नाम) ने अनपरा थाना मे तहरीर देते हुये बताया के उसकी दादी बीमार चल रही थी।

जो घर में अकेले ही रहती थी। तभी मौका पाकर रात में रामकिशुन पुत्र रघुनाथ 27 वर्ष ने मेरी दादी के साथ बलात्कार किया। इस मामले पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस मामले पर पुलिस उपाधीक्षक पिपरी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। जिसमें आईपीसी की धारा 456 व 376 के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी रामकिशन पुत्र रघुनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद वृद्ध महिला की हालत गम्भीर बनी हुई है।

(रिपोर्ट-रविदेव पांडेय, सोनभद्र)

70-year-old
Comments (0)
Add Comment