प्रदेश के इस थाने में पकड़े गए एक दिन में 70 वारंटी

बहराइच- पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराधियों व वांछितों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत नानपारा पुलिस ने टीमें बनाकर एक ही दिन में 70 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अलग अलग मामलों में काफी दिनों से अदालत से गैर हाजिर चल रहे थे। इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से इनको जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश का ये पहला थाना है। जहां पर एक ही दिन में वारंटियों के खिलाफ इतनी बड़ी कार्यवाही की गई है ।

नानपारा कोतवाली प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर तिवारी ने वांछितों व वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे जिसके बाद हमने अलग-अलग टीमें बनाकर वांछितों व वारंटियों की धरपकड़ के लिये थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, पकरा, गुलरा, रामगढ़ी, बेलदारन टोला,  बजरिया,  ककरहा,  भदवारा समेत कई अन्य इलाकों में छापेमारी कर 70 वांछितों व वारंटियों को धर दबोचा इन सभी को जिला अदालत में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है ।

(रिपोर्ट- अमरेन्द्र पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment