लखनऊ–महिला अपराधों की सुर्खियों के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस को 670 महिला रिक्रूट मिल गई हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रविवार को लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन में इन महिला रिक्रूट के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस लाइन में दीक्षांत परेड के दौरान महिला रिक्रूट के बेहोश होने से हड़कंप मच गया। कार्यक्रम में सीएम की स्पीच के दौरान 7 महिला रिक्रूट बेहोश होकर गिर गईं, जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी स्ट्रेचर पर ले कर गए। सीएम के सामने हुई घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह ने इन महिला रिक्रूट परेड की सलामी ली। इन महिला रिक्रट को लखनऊ और सीतापुर से ट्रेनिंग दी गयी है। यूपी पुलिस का हिस्सा बनने जा रहीं इन महिला रिकू्रट को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, पुलिस फोर्स की आत्मा उनके प्रशिक्षण में होती है। यह प्रशिक्षण ही जीवन भी उनका मार्ग दर्शन करता है। आज से इन महिला पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक जीवन में आमजन की सेवा का अवसर मिलने जा रहा है।