न्यूज डेस्क — अरुणाचल प्रदेश में हुए संदिग्ध आतंकी हमले में एक समेत 6 अन्य लोगों की एक मौत हो गई है बताया जा रहा है कि इस हमले में विधायक के परिवार वालों के साथ सुरक्षाकर्मी भी इस हमले में मारे गए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक संदिग्ध एनएससीएन (नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड) के आतंकवादी हमले के पीछे हो सकते हैं, ये घटना अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के बोगापानी गाँव में हुई है।
बता दें कि हमले में मारे गए एनएनपी विधायक तिरोंग अबो अरुणाचल प्रदेश की खोंसा-पश्चिम सीट से विधायक हैं। वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने इस क्रूर हमले की निंदा की और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। ‘एनपीपी श्री तिरंग अबोह और उनके परिवार और उनके सुरक्षा कर्मियों पर हुए क्रूर हमले की कड़ी निंदा करता है।