बुलंदशहर हिंसा मामले में जीतू फौजी समेत 7 को जमानत, इंस्पेक्टर की गई थी जान

बुलंदशहर — यूपी के बुलंदशहर हुई हिंस मामले में कोर्ट से 7 आरोपियो को जमानत दे दिया है।दरअसल स्याना में हुए बवाल और इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में जीतू फौज़ी समेत सात आरोपियों की जमानत अर्जी को कोर्ट ने पहले ही मंजूर कर दिया था।

लेकिन सरकार ने राजद्रोह की धारा 24 (ए) का संज्ञान लेने के बाद जमानत को रोक दिया गया था। अब देशद्रोह की धारा में जमानत मिलने के बाद इन सात आरोपियों के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।

बता दें कि तीन दिसम्बर को स्याना के चिंगरावठी में गौकशी के बाद जबरस्त हिंसा हुई थी। हिंसा में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत दो लोगों की गोली मारकर कर हत्या दी गई थी। गौकशी के बाद भड़की हिंसा में 22 नामजद और 50-60 अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले के अभी भी 42 आरोपी जेल में बन्द हैं।

(रिपोर्ट-कपिल सिंह,बुलंदशहर)

Comments (0)
Add Comment