दिल्ली— दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्से जहरीली धूंध व प्रदूषण की चपटे में है.जिसका असर अब रेल सेवाओं और हवाई यात्राओं पर भी पड़ने लगा है.धूंध और कोहरे की वजह से 69 ट्रेनें 12 से 15 घंटे लेट हैं. जबकि 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया जा रहा है. वहीं, 8 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. इसके अलावा कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड
धूंध की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो गई हैं. कई जगह तो सड़क हादसों की खबरे सामने आ रही हैैं.वहीं, दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग के असर को कम करने के लिए कृत्रिम वर्षा के लिए हेलीकॉप्टर से बौछार के बारे में विचार किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी इसे लेकर मीटिंग कर रहे हैं और स्थिति बेहतर नहीं होने पर इसके लिए प्रयास की जाएगी.