बिहार में दिमागी बुखार से अब तक 68 बच्चों की मौत,भारी मात्र में अस्पताल में भर्ती

न्यूज डेस्क — बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी एईएस (दिमागी बुखार) का कहर लगातार जारी है.जिसमे अब तक मासूम बच्चो की मौत हो चुकी जबकि भारी मात्रा में मासूम जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है.

इस बीमारी की जद में करीब 12 जिले है खास तौर पर मुजफ्फरपुर का इलाका इससे अधिक प्रभावित है. यहां बीते 12 घंटों के अंदर छह और मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया है. इनमें मुजफ्फरपुर के  SKMCH में 5 और शहर के ही केजरीवाल अस्पताल में 1 बच्चे की मौत हो गई. यानी अब तक कुल 68 बच्चों की मौत हो चुकी है.

वहीं जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर शैलेष प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बुखार की वजह से मरने वालों की संख्या 69 हो गई है. इस बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या भी लगातार इजाफा हो रहा है.वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित जिलों के सभी डॉक्टर्स तथा जिला प्रशासन ने पीड़ितों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं.

बीमारी के लक्षण…

एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफलाइटिस को उत्तरी बिहार में चमकी बुखार के नाम से जाना जाता है. इससे पीड़ित बच्चों को तेज बुखार आता है और शरीर में ऐंठन होती है.इसके बाद बच्चे बेहोश हो जाते हैं. मरीज को उलटी आने और चिड़चिड़ेपन की शिकायत भी रहती है. 

Comments (0)
Add Comment